सावधान! देश में कोरोना का कहर फिर शुरू, 4 महीने बाद एकसाथ आए इतने ज्यादा मामले

    भारत में भी इसके मामलों में अचानक तेज उछाल देखने को मिला है। देश में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 700 से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए हैं। एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 754 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,92,710 हो गई है।

    नई दिल्ली: कोरोना महामारी को तीन साल बीत चुके है लेकिन अभी तक इसका खतरा टला नहीं है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। भारत में भी इसके मामलों में अचानक तेज उछाल देखने को मिला है। देश में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 700 से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए हैं। एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 754 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,92,710 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,623 पर पहुंच गई है।

    पिछले साल 12 नवंबर को आए थे 735 केस

    बता दें कि देश में पिछले साल 12 नवंबर को संक्रमण के 734 दैनिक मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,790 हो गई है।

    अभी तक 220.64 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
    अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,57,297 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

    गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here