अमेजन में एक बार फिर छंटनी की तैयारी, अब 9000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी!

    इससे पहले जनवरी में रिपोर्ट आई थी कि अमेजन में छंटनी शुरू हो चुकी है। इसकी पुष्टि खुद कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने की थी। उन्होंने कहा था कि छंटनी शुरू हो रही है और कंपनी से करीब 18000 से अधिक कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे, जिसमें भारत में भी हजारों कर्मचारी शामिल हैं।

    आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन में एक बार फिर छंटनी की तैयारी शुरू हो गई है। कंपनी की ओर से सोमवार को बताया गया कि वह अगले कुछ हफ्तों में 9000 और कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा, उनमें ज्यादातर एडब्ल्यूएस, विज्ञापन और ट्विच में हैं।

    इससे पहले जनवरी में रिपोर्ट आई थी कि अमेजन में छंटनी शुरू हो चुकी है। इसकी पुष्टि खुद कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने की थी। उन्होंने कहा था कि छंटनी शुरू हो रही है और कंपनी से करीब 18000 से अधिक कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे, जिसमें भारत में भी हजारों कर्मचारी शामिल हैं।

    मेटा में भी बड़े पैमाने पर छंटनी
    इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में दूसरी बार बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी कर ली गई थी। इस बार कंपनी 10 हजार कर्मियों की छंटनी करने की योजना बनाई है। कंपनी ने खुद इसकी घोषणा की थी। मेटा ने 14 मार्च को घोषणा करते हुए कहा कि हम अपनी टीम में से लगभग 10,000 कर्मियों में कटौती कर सकते हैं और साथ ही लगभग 5,000 अतिरिक्त ओपन भर्तियों को भी बंद किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी ने चार महीने पहले ही करीब 11 हजार कर्मचारियों को घर का रास्ता दिखाया है।

    अब तक गईं दो लाख से ज्यादा नौकरियां
    बता दें कि एक बिगड़ती अर्थव्यवस्था ने कॉर्पोरेट अमेरिका में बड़े पैमाने पर नौकरी में कटौती की है। इसमें गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे वॉल स्ट्रीट बैंकों से लेकर अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक फर्म भी शामिल हैं। छंटनी ट्रैकिंग साइट के अनुसार, टेक जगत ने 2022 की शुरुआत से अब तक करीब 280,000 से अधिक कर्मचारियों को छंटनी की गई है। जिनमें से लगभग 40 प्रतिशत इस साल की गई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here