गलगोटिया के पास रोडवेज और मर्सिडीज कार की जबरदस्त भिड़ंत, 15 से अधिक लोग घायल

    जानकारी के अनुसार बस आगरा से नोएडा जा रही थी। मर्सिडीज चला रहे जेपी ग्रीन्स निवासी राघव गुप्ता और बस के कुछ यात्री हादसे में घायल हुए हैं।

    ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया के पास एक बड़े सड़क हादसे में 15 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गलगोटिया के पास रोडवेज और मर्सिडीज कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें 15 से अधिक लोग घायल  हो गए।

    हादसे के बाद परीचौक और आसपास के इलाके में भारी जाम लग गया है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करते समय बस से मर्सिडीज के टकराने से यह हादसा हुआ है। दो गंभीर रूप से घायल लोगों को नोएडा के जेपी अस्पताल भेजा गया।

    जानकारी के अनुसार बस आगरा से नोएडा जा रही थी। मर्सिडीज चला रहे जेपी ग्रीन्स निवासी राघव गुप्ता और बस के कुछ यात्री हादसे में घायल हुए हैं।

     

    उक्त प्रकरण में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि नॉलेज थाना पार्क क्षेत्र में हिंडन नदी पुल पर दिल्ली की तरफ तेज गति से जा रही कार में रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कार के परखच्चे उड़ गये। बस और कार के ड्राइवर समेत सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here