सीआईएसएफ बटालियन के कमरे में लटका मिला जवान

    इंदिरापुरम। सीआईएसएफ की पांचवीं आरक्षित बटालियन में बृहस्पतिवार सुबह आरक्षक मोची के पद पर तैनात 26 वर्षीय जवान का शव कमरे में लटका मिला। सूचना के बाद इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने परिवार को सूचना दी है।

    एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सीआईएसएफ बटालियन के क्वार्टर नंबर-113 में आरक्षक मोची 26 वर्षीय लोकनाथन का शव लटका होने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई। जवान का शव छत पर लगे कुंदे से दुपट्टे के सहारे लटका था। पुलिस ने जवान के शव को नीचे उतारा और आसपास कमरे में सुसाइड नोट की तलाश की लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस ने लोकनाथन का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। वह 2021 में सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था। बटालियन से पता चला कि लोकनाथन सुबह जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उन्हें फोन किया गया लेकिन काफी देर तक कॉल नहीं उठी तो दूसरे जवान को उसे देखने के लिए भेजा गया। उसने बालकनी से कमरे में देखा तो वह लटका नजर आ रहा था। लोकनाथन ने सीआईएसएफ डे पर हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here