बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के खिलाफ शिकायत दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप, जानें पूरा मामला

    बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाई है। तापसी ने एक रैंप वॉक के दौरान लक्ष्मीजी का लॉकेट पहना था, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत की गई।

    बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाई है। आरोपी ने शिकायत दर्ज कराई है कि तापसी ने एक रैंप वॉक के दौरान लक्ष्मीजी का लॉकेट पहना था और इसी दौरान उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस भी पहनी थी। इससे लोगों को धार्मिक भावनाओं और सनातन धर्म को ठेस पहुंची है।

    इस मामले में छत्रीपुरा थाना SHO कपिल शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया, ‘एकलव्य गौड़ द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें लिखा था कि अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक फैशन शो में रैंपवॉक करते समय एक लक्ष्मी जी का लॉकेट पहना हुआ था और उस दौरान उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई थी। आवेदक का कहना है कि उस लॉकेट के साथ रिवीलिंग ड्रेस पहनने से उनकी धार्मिक भावनाएं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंची है। मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।’

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here