ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने पर विवाद, आरोप- बाहर से आकर लोगों ने पढ़ी नमाज

    सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बाहरी लोगों के नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया।

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज-2 सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने को लेकर सोमवार रात हंगामा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस का कहना है कि बाहरी लोगों के नमाज अदा करने आने पर निवासी विरोध जता रहे थे।

    बिसरख कोतवाली क्षेत्र की इको विलेज-2 सोसायटी की कमर्शियल मार्केट की तीसरी मंजिल पर सोमवार रात लगभग 40 लोग नमाज अदा कर रहे थे। इसकी जानकारी होने पर सोसायटी के निवासियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया।

    सूचना पर बिसरख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाहरी लोगों के सोसायटी में आकर नमाज अदा करने पर निवासी नाराजगी जता रहे थे। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया है।

    पुलिस का कहना है कि हिंदू समुदाय से जुड़े निवासियों का कहना था कि उन्हें सोसायटी के लोगों के नमाज अदा करने पर कोई आपत्ति नहीं है, वह केवल बाहरी लोगों के आने का विरोध कर रहे थे। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू पक्ष के आपत्ति जताने पर इस स्थान पर नमाज अदा करने से स्वयं ही मना कर दिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here