पुलिस ने नौ महीने बाद किया राज मिस्त्री हत्याकांड का खुलासा

    मोदीनगर। नगर के हापुड़ मार्ग स्थित गांव गदाना में बीते वर्ष जुलाई में हुई राजमिस्त्री प्रेम सिंह के हत्या के मामले में पुलिस ने एक अधिवक्ता तथा एक ठेकेदार और एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक राजमिस्त्री ने महिला के साथ अभद्रता की, इस पर तीनों ने मिलकर प्रेम सिंह के सिर में लोहे का पाइप मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्याकांड को घटना का रूप देने के लिए प्रेमसिंह के छत से गिरने की कहानी गढ़ी।

    एसीपी रितेश त्रिपाठी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गांव खंजरपुर निवासी प्रेम सिंह राजमिस्त्री थे। 13 अगस्त 2022 को वह संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान प्रेमसिंह की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मृतक प्रेमसिंह की पत्नी राजेश देवी की तहरीर पर ठेकेदार समेत अन्य पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार कृष्णपाल व मनोज नेहरा निवासी गदाना और गढ़ी निवासी शमशादी को गिरफ्तार किया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here