बदमाशों ने युवती से मोबाइल लूटा, लोगों ने एक को दबोचा

    अटरिया (सीतापुर)। थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती से मोबाइल लूट लिया। भागते समय हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक गिर गई। इस दौरान लोगों ने एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।

    क्षेत्र के लहुरीवान निवासी प्रज्ञा तिवारी (19) लखनऊ की बस से कुंवरपुर में उतरी थी। वह अपने घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। इतने में पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लुटेरे आए और युवती का मोबाइल लूट कर भागे। भागते समय सामने से आ रहे ई रिक्शा से उनकी बाइक टकरा गई।

    टक्कर लगने से तीनों बदमाश जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए। लोगों ने बदमाश को पकड़ पर पुलिस के हवाले कर दिया। एसओ रामप्रकाश ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here