झाड़ी में युवती का मिला क्षत-विक्षत शव

    जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के गड़ही गांव के पास डाउन रेलवे लाइन के पास मंगलवार को झाड़ी में एक 30 वर्षीय युवती की क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। काफी प्रयास के बाद जब शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस सुरक्षित रखने के लिए भेज दिया।
    राहगीरों की नजर झाड़ी में एक युवती के शव पर पड़ी। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त करने का प्रयास किया,लेकिन सफलता नहीं मिली। युवती के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।

    उसके दाहिने हाथ पर अर्धचंद्र का निशान बना था। युवती को झाड़ी में मिलने से लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं युवती की हत्या के बाद दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को झाड़ी में फेंक दिया गया होगा। इस संबंध में महेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया गया है। शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here