PM मोदी के बयान पर सिब्बल की टिप्पणी: बोले- जो आपकी छवि खराब कर रहे उनका नाम बताएं, हम करेंगे केस

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छवि बिगाड़ने की साजिश करने वाले बयान पर सांसद कपिल सिब्बल ने टिप्पणी की है। सिब्बल ने पीएम मोदी को टैग करते हुए कहा कि आप ऐसे लोगों, संस्थानों और देश का नाम बताएं जो आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उनपर हम केस करेंगे।

    पीएम मोदी ने क्या कहा था? 
    दरअसल, भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने विरोधियों पर हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘कुछ लोगों ने ये संकल्प लिया है कि- मोदी की छवि को धूमिल करके रहेंगे। इसके लिए इन लोगों ने अलग-अलग लोगों को सुपारी दे रखी है। इनका साथ देने के लिए कुछ लोग देश में और कुछ देश के बाहर बैठकर भी काम कर रहे हैं। यह लोग लगातार कोशिश करते रहे हैं कि किसी तरफ मोदी की छवि को धूमिल कर दें। लेकिन आज भारत के गरीब, मध्य वर्ग, आदिवासी, दलित पिछले, हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है। इसलिए यह लोग बौखला गए हैं। नए नए पैतरे अपना रहे है।’

    पीएम ने कहा, ‘2014 में उन्होंने मोदी की छवि धूमिल करने का संकल्प लिया। अब संकल्प लिया है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इनकी साजिश के बीच आपको और देशवासियों को देश के विकास और राष्ट्र निर्माण पर ध्यान देना है। हमें विकसित भारत में मध्य प्रदेश की भूमिका को और बढ़ाना है। यह नई वंदे भारत ट्रेन इसी संकल्प का हिस्सा है।’

    सिब्बल ने क्या कहा? 
    पीएम मोदी के इस बयान पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की टिप्पणी आई है। उन्होंने ट्वीट किया, मोदी जी को ऐसे व्यक्ति, संस्थान और देश का नाम बताना चाहिए तो इस तरह की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर हम केस करेंगे। उन्होंने आगे कहा, इसे गोपनीय राज नहीं रखा जा सकता है। आइए हम उन पर मुकदमा चलाएं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here