होटल में छापा पड़ते ही मचा हड़कंप, संचालक समेत नौ अरेस्ट, महिलाएं बोलीं- जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार

    मेरठ में एक होटल पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पुलिस ने होटल से पांच महिलाएं और चार व्यक्ति समेत संचालक को गिफ्तार किया। वहीं, पूछताछ के दौरान दो महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था।

    वेदव्यासपुरी चौकी के पास यूबी इन होटल में हुई छापामारी
    टीपीनगर में वेदव्यासपुरी चौकी के पास यूबी इन होटल में सीओ सदर कैंट पूनम सिरोही ने एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के साथ छापा मारा। पुलिस को होटल में देह व्यापार चलता मिला।

    पुलिस टीम ने होटल से दलाल, होटल संचालक सहित चार पुरुष और पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दो महिलाओं का कहना है कि उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था।

    सीओ पूनम सिरोही के अनुसार, वेदव्यासपुरी सेक्टर एक में यह होटल है। एनजीओ मिशन रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम करीब तीन महीने से यहां रेकी कर रही थी। सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार कराया जा रहा है।

    मंगलवार को एनजीओ टीम के चीफ ऑफिसर राजेंद्र सिंह ने एएचटीयू प्रभारी महावीर सिंह को फिर से जानकारी दी। इसके बाद एक टीम का गठन कर होटल पर छापा मारा गया। इससे आसपास के होटल संचालकों में भी हड़कंप मच गया।

    सीओ ने बताया कि होटल में जांच से पता चला कि काफी समय से देह व्यापार चल रहा है। टीम ने महिलाओं के अलावा दलाल इरफान, राजीव, शिवम और रितिक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आसपास के होटलों में भी ऐसी गतिविधियों की सूचनाएं मिली हैं। इसलिए अन्य जगहों पर भी जांच कराई जाएगी। करीब दो साल पहले भी यह होटल चर्चा में आया था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here