गूगल से नंबर लेना पड़ गया महंगा: कोरियर नहीं पहुंचने पर नंबर लेकर किया था फोन, पांच रुपये के बदले गंवाए 15 लाख
गुरुग्राम में कोरियर नहीं पहुंचने पर युवती का गूगल से नंबर लेकर फोन करना भारी पड़ गया। ठग ने अपनी बातों में फंसाकर युवती को पहले पांच रुपये का लिंक भेज दिया। युवती ने करीब एक महीने बाद जब अपने खाते की जांच की तो पता चला कि उसके खाते से 15 लाख रुपये निकल गए। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-31 निवासी रशमी मंत्री ने पुलिस को बताया कि उनका राजस्थान के सीकर से एक कोरियर आना था। आठ फरवरी को उन्होंने कोरियर समय से नहीं पहुंचा तो उन्होंने गूगल पर दिए नंबर पर बात की। फोन पर व्यक्ति ने एक लिंक भेजकर कहा कि पांच रुपये भेज दो और कोरियर जल्दी पहुंच जाएगा। इसके बाद युवती ने पांच रुपये भेज दिए।
रश्मी ने 23 मार्च को अपना बैंक खाता चेक किया तो पता चला कि आठ फरवरी से 23 मार्च के बीच में करीब 15 लाख रुपये उनके खाते से निकल गए। उनका कहना है कि बैंक की तरफ से उनके पास कोई भी ओटीपी या मैसेज नहीं पहुंचा।