शराब के नशे में किया झगड़ा, पुलिस वाहन को देख ठेके में घुसे तीन युवक

    दादरी पुलिस हेड कांस्टेबल रवि कुमार के नेतृत्व में सिटी थाना पुलिस रोहतक रोड पर गश्त कर रही थी। टीम जब रावलधी चौक पर पहुंची तो तीन युवक सड़क पर झगड़ा करते नजर आए। उक्त युवकों की पुलिस वाहन पर नजर पड़ी तो वो भागकर शराब ठेका में घुस गए।

    चरखी दादारी के रावलधी चौक पर शराब के नशे में सड़क पर झगड़ा करना तीन युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस टीम ने उन्हें काबू कर लिया और सिटी थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गय। तीनों आरोपी रावलधी के रहने वाले है।

    पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
    जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल रवि कुमार के नेतृत्व में सिटी थाना पुलिस रोहतक रोड पर गश्त कर रही थी। टीम जब रावलधी चौक पर पहुंची तो तीन युवक सड़क पर झगड़ा करते नजर आए। उक्त युवकों की पुलिस वाहन पर नजर पड़ी तो वो भागकर शराब ठेका में घुस गए। इसके बाद पुलिस टीम भी शराब ठेका के अंदर पहुंची और तीन युवकों को काबू कर लिया। इस दौरान उक्त युवकों के शराब का सेवन करने की बात भी सामने आई। आरोपियों की पहचान रावलधी निवासी चांद, आकेश और राहुल के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम उन्हें काबू करके सिटी थाने ले आई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here