लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

    संसद के मानसून सत्र के दूसरा दिन मणिपुर वायरल वीडियो को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्रवाई 24 जुलाई को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

    मणिपुर मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा। विपक्ष मामले में पीएम मोदी से सदन में आकर जवाब देने की मांग कर रहा था।

    बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है, लोकतंत्र को कुचलने की पूरी कोशिश करती है। कर्नाटक में स्पीकर द्वारा 15 से अधिक विधायकों को निलंबित करना असंवैधानिक और लोकतंत्र विरोधी है। सभी विपक्षी विधायक एक गंभीर मामला उठा रहे थे।कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और वहां विपक्ष की बैठक में 50 से ज्यादा वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को आयोजक के तौर पर तैनात किये जाने के मुद्दे पर विपक्ष की बैठक चल रही थी। यह सभी स्थापित प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं। हमने यह मुद्दा उठाया और सरकार से सवाल किया, लेकिन स्पीकर ने 15 से ज्यादा विधायकों को सस्पेंड कर दिया। कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र में चर्चा पसंद नहीं है, चाहे वह संसद में हो या विधानसभा में…

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here