भारतीय तटरक्षक में असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती के लिए आज से करें आवेदन; जीडी, टेक्निकल और सीपीएल ब्रांच में 50 पद

    भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) में सरकारी नौकरी या असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। इंडियन कोस्ट गार्ड ने जनरल ड्यूटी, कॉमर्शियल पायलट एंट्री (सीपीएल-एसएसए) और टेक्निकल (इंजीनिरिंग एवं इलेक्ट्रिकल) ब्रांच में असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आइसीजी द्वारा जारी कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती विज्ञापन के अनुसार 02/2022 बैच में विज्ञापित तीनों में ब्रांच में कुल 50 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

    आज से करें आवेदन

    आइसीजी द्वारा जारी विज्ञापन में दिए गए शेड्यूल के अनुसार कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन आज, 6 दिसंबर से 17 दिसंबर 2021 तक स्वीकार किये जा रहे हैं। कोस्ट गार्ड द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए आवेदन दोपहर 12 बजे से शुरू कर दिए गए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार भारतीय तटरक्षक सहायक कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, joinindiancoastguard.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2021 अधिसूचना देख लेना चाहिए।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version