दिल्ली एक बार फिर से गैस चैंबर बन गई है. राजधानी में वायु प्रदूषण एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. आवो हवा में घुला जहर शरीर में जाकर नुकसान पहुंचा रहा है. जिसकी वजह से GRP-4 की पाबंदियां फिर से लागू कर दी गई हैं. शनिवार शाम को दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई 450 पार दर्ज किया गया, जिसने चिंता बढ़ा दी है. हवा की यह गुणवत्ता स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक है. खराब हालात को देखते हुए सरकार ने गैप-4 लगाने का फैसला लिया हैपश्चिमी विक्षोभ और मौसम संबंधी परिस्थितियों, शांत हवा की वजह से रात 9 बजे तक एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया. मौजूदा हालात और संबंधित कारकों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की हवा को और बिगड़ने से रोकने के लिए सीएक्यूएम की जीआरएपी उप-समिति ने एनसीआर में तत्काल प्रभाव से मौजूदा GRP-4 लागू कर दिया. शनिवार रात 9 बजे आनंद विहार की हवा बेहद जहरीली दर्ज की गई. एक्यूआई 488 था, जो डरा देने वाला है.
