अमित शाह बोले- सरकार की नीयत साफ, नहीं लगा भ्रष्टाचार का कोई आरोप

    गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में भाजपा सरकार के आने से काफी बदलाव आया है। लोगों का लोकतंत्र पर विश्वास मजबूत हुआ है। एफआइसीसीआइ के 94वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘जब मोदी सरकार ने सत्ता संभाली तो लोगों का लोकतंत्र से विश्वास कम होने लगा था। देश सोच रहा था कि क्या हमारी बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था विफल हो रही है। हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि पीएम मोदी ने हमारी बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का विश्वास मजबूत किया।’

    इसके साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि आलोचक भी इस बात से सहमत होंगे कि पिछले 7 सालों में देश में काफी बदलाव आया है। हमारी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप सामने नहीं आया है। कुछ गलत फैसले हो सकते थे, लेकिन कोई नहीं कह सकता कि हमारी मंशा गलत थी।

    इसके साथ ही उन्होंने कहा,’ जुलाई-सितंबर की जीडीपी 8.4 फीसद रही। मुझे पूरा यकीन है कि भारत 2021-22 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा और अगर हम दो अंकों की वृद्धि को पार करते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here