सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया की 6 कंपनियां यूपी में करेंगी करोड़ों का कारोबार, इतने लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के रास्ते खोल रही है। इसी सिलसिले में प्रदेश सरकार ने सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया के साथ मेमोरेंडम और अंडरस्टैंडिंग (MOU) साइन किया है। इसके तहत दोनों देशों की 6 कंपनियां प्रदेश में 24,560 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेंगी। इससे राज्य में 19500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

    इन क्षेत्रों में करेंगे निवेश

    ये कंपनियां डेटा सेंटर, लॉजिस्टिक सर्विस, इएमएस फॉर स्मार्ट डिवाइसेस एंड आईओटी प्रोडक्टस, एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर, डेटा सेंटर एंड लॉजिस्टिक पार्क एंड फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश करेंगी।

    फरवरी में GIS-23 का आयोजन

    आधिकारिक स्टेटमेंट के अनुसार इस साल फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-23) का आयोजन होगा। इसी के तहत पिछले साल जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में एक टीम सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया गई थी। इस दौरान टीम ने 9 गवर्नमेंट टू बिजनेस (G2B) और गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट (G2G)मीटिंग की और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को इनवाइट किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here