होली पर चलेंगी चार जोड़ी विशेष ट्रेनें, वाराणसी स्टेशन पर होगा ठहराव, ये है शेड्यूल

    यात्रियों की सुविधा के लिहाज से रेलवे प्रशासन ने होली में चार जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ट्रेनें तीन से 13 मार्च के बीच निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से चलाई जाएंगी। इस बार होली आठ मार्च को मनाएगी। इससे पहले ही रेलवे प्रशासन ने सुरक्षित व सुविधाजनक सफर का खाका खींच लिया है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, गाड़ी संख्या 04530-29 (डाउन और अप) त्योहार विशेष ट्रेन दोनों तरफ से तीन-तीन ट्रिप चलाई जाएगी। यह ट्रेन भटिंडा से चलकर बरेली, लखनऊ के रास्ते रायबरेली, प्रतापगढ़ रुकते हुए वाराणसी आएगी। वाराणसी से सप्ताह में दो दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को रवाना होगी। यह ट्रेन पांच से 13 मार्च के बीच चलेगी। इसमें 23 कोच होंगे।

    गाड़ी संख्या 04052-51 (डाउन और अप) भी चलेगी। इसे वाराणसी से शनिवार और सोमवार को चलना है, जो आनंद विहार से चलकर वाराणसी तक आएगी। यह ट्रेन तीन से 13 मार्च के बीच चलती रहेगी। इसमें कुल 19 कोच होंगे। आनंद विहार से यह ट्रेन सप्ताह में शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
    गाड़ी संख्या 04060-59 (डाउन और अप) त्योहार विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से बरेली, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी रुकते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए जयनगर तक जाएगी। ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। जयनगर से बुधवार और शनिवार को चलेगी। इसमें कुल 23 कोच की व्यवस्था की गई है। ट्रेन का परिचालन तीन से 11 मार्च के बीच होगा।

    गाड़ी संख्या 04066-65 (डाउन और अप) त्योहार विशेष ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज के रास्ते वाराणसी स्टेशन पर आएगी। इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रुकते हुए दानापुर, पटना तक जाएगी। यह ट्रेन वाराणसी स्टेशन से चार से 12 मार्च के बीच तीन ट्रिप में चलाई जाएगी। दिल्ली से सप्ताह में बुधवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि पटना से मंगलवार और रविवार को चलाई जाएगी। इसमें कुल 23 कोच होंगे। कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि होली को लेकर विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव वाराणसी में भी होगा।
    रोडवेज बसों का बढ़ेगा फेरा
    परिवहन निगम ने भी होली को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि होली पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। जल्द ही इसे फाइनल कर लिया जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here