कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अदाणी समूह को हवाईअड्डों के ठेके के आवंटन पर सवाल उठाते हुए वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अरबपति उद्योगपति को केंद्र सरकार के ‘जादू’ से फायदा हुआ। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ‘मित्र-काल’ शीर्षक वाला एक पांच मिनट का वीडियो शेयर किया है। इसमें राहुल गांधी ने संसद में दिए गए उनके बयान को हटाने पर भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि संसद में अरबपति व्यवसायी की ‘सच्चाई’ पर उनकी टिप्पणी को हटा दिया गया और रिकॉर्ड से हटा दिया गया।










