देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस वर्ष बड़ी संख्या में नए विद्यार्थी आवेदन करते दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने पूर्व में जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है और सीधे ही अब अप्रैल परीक्षा के लिए परीक्षा देना चाहते हैं। अब तक करीब 80 हजार से अधिक नए विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं।