योगी के भाषण के दौरान शिवपाल बोले: हम तीन साल आपसे संपर्क में रहे, सीएम बोले- अब किसी को कंफ्यूजन न रहे

    यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के दौरान सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने खुलासा किया कि वह तीन साल तक सीएम योगी के संपर्क में रहे जिस पर योगी ने जो जवाब दिए उससे सदन ठहाकों से गूंज उठा।

    यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए जहां नेता प्रतिपक्ष व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष किए वहीं उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव पर विनम्र रहे और कहा कि हम आपके संघर्षों का सम्मान करते हैं। आपके साथ अन्याय हुआ है।

    मुख्यमंत्री योगी ने सिंचाई योजना का उल्लेख करते हुए अपनी सरकार में किए गए कार्य का वर्णन किया। उन्हें बीच में ही टोकते हुए शिवपाल ने कहा …अगर हम हटाए न जाते तो योजना पूरी कर देते । हमने करीब-करीब 90 फीसदी काम पूरा कर दिया था। जिस पर योगी बोले, जनता को पता था कि आप नहीं कर पाएंगे इसलिए हमें चुना गया जिस पर शिवपाल बोले …अगर हटाए न जाते तो पूरा कर देते।

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम तो जानते हैं कि आप विकास करना चाहते थे पर काम नहीं करने दिया गया। अगर हमारी तरफ होते तो अच्छा होता। इस पर शिवपाल ने कहा कि हम तीन साल तक आपसे संपर्क में रहे… योगी बोले, ‘हम अब भी संपर्क में हैं…’। योगी ने कहा कि अब किसी को कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए…। इस पर सदन ठहाकों से गूंज उठा।

    योगी के भाषण के दौरान शिवपाल ने कई बार उन्हें टोंकते हुए खुद के मंत्री रहते हुए कराए गए विकास कार्यों का जिक्र किया। इस पर योगी ने कहा कि आप संघर्षों से बढ़े हैं। हमारे यहां संघर्षों का सम्मान होता है। सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव मौजूद नहीं थे।

    ये भी पढ़ें – यूपी विधानमंडल सत्र: मुख्यमंत्री योगी बोले, हमने ओडीओपी दिया आपने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ दिया

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here