सभी प्रमुख ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। वेटिंग भी इतना ज्यादा है कि कंफर्म होने के आसार नहीं हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों से सफर आसान हो सकता है। लेकिन, इसके लिए जल्द टिकट आरक्षित कराना होगा।
होली में नियमित रूप से चलने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। वेटिंग भी इतना ज्यादा है कि कंफर्म होने के आसार नहीं हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों से सफर आसान हो सकता है। लेकिन, इसके लिए जल्द टिकट आरक्षित कराना होगा। रेलवे प्रशासन ने 16 स्पेशल ट्रेनें चला रखी हैं। इन ट्रेनों में अभी भी सीटें खाली हैं।
ये स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर होकर चलेंगी
-
- 08183/08184 सांतरागाछी जं.-बलरामपुर-सांतरागाछी जं. होली स्पेशल सांतरागाछी जं. से 06 मार्च और बलरामपुर से 08 मार्च को चलेगी।
- 02541/02542 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर होली स्पेशल 03 एवं 10 मार्च को गोरखपुर और 05 एवं 12 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी।
-
- 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल डिब्रूगढ़ से 02 एवं 09 मार्च और गोरखपुर से 07 एवं 14 मार्च, 2023 को दो फेरों के लिए जाएगी।
- 05777/05778 गोरखपुर-न्यूजलपाई गुडी-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 04 एवं 11 मार्च,2023 और न्यू जलपाईगुड़ी से 06 एवं 13 मार्च, 2023 को दो फेरों के लिए चलाई जाएगी।
- 08183/08184 रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल, रांची से 06 मार्च और बलरामपुर से 08 मार्च को चलेगी।
- 01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक स्पेशल 30 जून तक और 01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक स्पेशल 02 जुलाई तक चलेगी।
- 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल 29 जून तक और 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल 03 जुलाई तक चलेगी।
- 05005 गोरखपुर-अमृतसर साप्ताहिक होली स्पेशल 03 से 17 मार्च को प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से तथा 05006 अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 04 से 18 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से चलाई जाएगी।