भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री मोनालिसा एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। भोजपुरी फिल्में करने के दौरान मोनालिसा की हमेशा से ही यह ख्वाहिश रही कि वह टेलीविजन पर भी काम करे। साल 2006 से वह टेलीविजन शो के लिए लगातार ऑडिशन दे रहीं हैं और टीवी पर उन्हें आने का बड़ा मौका साल 2016 में ‘बिग बॉस सीजन 10’ में। इसी शो के दौरान उन्होंने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह से शादी कर ली। अपने नए शो ‘बेकाबू’ की लॉन्चिंग पर मोनालिसा ने ‘अमर उजाला’ से खास बातचीत की।
साल 2006 से मैं बालाजी टेलीफिल्म में जाकर नियमित रूप से ऑडिशन देते आ रही हूं। मुझे खुशी है कि बालाजी टेलीफिल्म्स से मुझे 17 साल के बाद जुड़ने का मौका मिला। मुझे इस इंडस्ट्री में करीब 20 साल हो गए। हमेशा से मेरा ड्रीम रहा है कि मैं एकता कपूर के साथ काम करूं। जब मैं मुंबई आई थी तभी से बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करने की बहुत कोशिश की, बहुत सारे ऑडिशन दिए। लेकिन मुझे लगता है जब जो होना होता है, तभी होता है। एक एक्टर के रूप में मैं अलग अलग किरदार निभाना चाहती हूं।
जब आप ऑडिशन में रिजेक्ट होती थीं तो दुख तो बहुत होता रहा होगा, एक नया कलाकार जब रिजेक्ट होता है तो शायद उसे इतना दुख नहीं होता होगा, आप तो तब तक भोजपुरी सिनेमा की एक स्थापित अभिनेत्री बन चुकी थी?
देखिए, कोई नया कलाकार हो हो या पुराना कलाकार रिजेक्शन तो हर कलाकार के भाग्य में होता है। मुझे याद है बालाजी टेलीफिल्म्स में पहली बार ऑडिशन साल 2006 में दिया था तभी से मैं लगातार वहां ऑडिशन देते आ रही हूं,लेकिन मौका अब मिला है। रिजेक्ट होने का मतलब यह नहीं होता है कि आप खराब एक्टर हैं, हो सकता है कि आप उस किरदार में फिट नहीं बैठ रहे हो, इसलिए मुझे दुख इस बात का कभी नहीं रहा कि ऑडिशन में मैं रिजेक्ट हो रही हूं। भोजपुरी सिनेमा में तो लगातार काम कर ही रही थी।
जी, हालांकि ‘बिग बॉस सीजन 6’ में मैं दिनेश लाल यादव निरहुआ जी को प्रमोट करने आई थी, लेकिन देखा जाए तो सही मौका मुझे बिग बॉस सीजन 10 में मिला और इस सीजन में बिग बॉस के घर में 97 दिनों तक रही। जब इस शो का ऑफर मुझे आया तो एक बार मुझे यकीन ही नहीं हुआ। लेकिन मैं बहुत ही ज्यादा उत्साहित थी। पहली मीटिंग मेरी बिग बॉस की क्रिएटिव टीम के साथ 8 घंटे चली। मुझसे बिल्कुल भी आत्मविश्वास नहीं था, अंदर से मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे मीटिंग के लिए दोपहर 2.30 पर बुलाए थे और फाइनल रात के 9 बजे किया।
विक्रांत सिंह से पहली मुलाकात भोजपुरी फिल्म ‘दूल्हा अलबेला’ की शूटिंग के दौरान साल 2008 में मुलाकात हुई थी। साथ में काम करते करते लगाव हो ही जाता है। ‘दूल्हा अलबेला’ की शूटिंग के बाद जब मैं दिनेश लाल निरहुआ की भोजपुरी फिल्म ‘हम बाहुबली’ की शूटिंग पर गई, तो विक्रांत और मैं एक दूसरे को बहुत मिस कर रहे थे। उस समय 24 घंटे बात करते थे। वह भी एक अलग जर्नी थी, उसके बाद तीन चार महीने के बाद हम एक साथ रहने लगे। फिर बिग बॉस सीजन 10 में हमने शादी कर ली।
जब आपको ‘बिग बॉस सीजन 10’ का ऑफर आया तो उस समय कौन सी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रही थी?
पवन सिंह के साथ ‘पवन राजा’ की शूटिंग पूरी करने के बाद मेरी फिल्म ‘नथुनिया पे गोली मारे’ की शूटिंग शुरू होने वाली थी जब बिग बॉस का ऑफर आया। इस फिल्म के हीरो विक्रांत सिंह ही थे। ‘नथुनिया पे गोली मारे’ की शूटिंग 15 अक्टूबर 2016 से शुरू होने वाली थी और बिग बॉस का ऑफर 13 अक्टूबर को आया था। ‘नथुनिया पे गोली मारे’ में तो मैं लीड रोल नहीं कर पाई, लेकिन फिल्म के मेकर बिग बॉस से मेरे बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही बिग बॉस के घर से बाहर आई तो उस फिल्म के लिए एक गाना शूट किया।
बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक अलग ही पहचान और नाम हो गया। लोग मुझे और ज्यादा पसंद करने लगे। रीजनल जोन से निकल कर मैं पूरे हिंदुस्तान में फेमस हो गई, नेशनल स्टार बन गई। आज विदेश भी जाती हूं तो लोग मेरे नाम से मुझे जानते हैं। ऐसा नहीं कि अब भोजपुरी फिल्में नहीं करना चाहती हूं, लेकिन कुछ दमदार ऑफर आएं और पैसे अच्छे मिले तो जरूर करूंगी। वैसे भी बिग बॉस से बाहर आने के बाद मैं सीरियल में काफी व्यस्त हो गई। बिग बॉस सीजन 10 के बाद ‘नच बलिए सीजन 8’, ‘कॉमेडी दंगल’, ‘नजर’, ‘दिव्य दृष्टि’, ‘किचन चैंपियन’, ‘नजर 2’, ‘नमक इस्क का’, ‘अनकही दास्तान-नजर’ जैसे कई शो के अलावा अब ‘बेकाबू’ कर रही हूं।
भोजपुरी सिनेमा हो या फिर टीवी शो, मैने अब तक कई तरह के अलग अलग किरदार निभाए हैं। ‘बेकाबू’ में भी मेरा काफी अलग किरदार है,इस तरह के किरदार को मैं काफी समय से निभाना चाहती थी। इस शो में एक राक्षसी यामिनी की भूमिका निभा रही हूं, जो मानव और राक्षसों की दुनिया पर प्रभुत्व स्थापित करने की योजना बना रही है। उसके पास एक मजबूत आभा है और इसके लिए मुझे 80 के दशक की अग्रणी महिलाओं से प्रेरित एक निश्चित रूप धारण करने की आवश्यकता थी। मुझे उम्मीद है कि इस शो को एक साथ जोड़ने के प्रयास और कड़ी मेहनत रंग लाएगी और दर्शकों का पूरा मनोरंजन होगा।