UP: आखिर यहां मिली अतीक के बेटे और शूटरों की लोकेशन, तलाश में ताबड़तोड़ दबिश, पुलिस ने चलाया अभियान

    UP News : माफिया अतीक के शूटरों की लोकेशन यहां मिली है। अतीक के बेटे और शूटरों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।

    माफिया अतीक के बेटे असद और शूटरों की तलाश में मेरठ में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इनपुट है कि पांच-पांच लाख के इनामी शूटरों की लोकेशन पश्चिमी यूपी में मिल रही है। एसटीएफ और एटीएस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

    प्रयागराज में गवाह उमेश पाल की हत्या में अतीक के बेटे असद सहित कई शूटर नामजद हैं। फरार नामजद आरोपियों की तलाश में प्रदेशभर में दबिश चल रही है। अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक मेरठ में रहते हैं, उनसे एसटीएफ पूछताछ कर चुकी है। अतीक के शूटर अक्सर मेरठ आकर छिपते थे। इसका पता चलने पर पुलिस से चेकिंग अभियान चलाया।

    बता दें कि मेरठ में पुलिस ने बेगमपुल, हापुड़ अड्डा चौराहा, भूमिया पुल सहित कई जगह पर कारों की तलाशी ली। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि 350 कारों की चेकिंग की गई। 150 वाहन सीज किए गए। 258 के चालान काटे गए। कार में सवार संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। साथ में वीडियोग्राफी भी कराई गई।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version