Home क्राइम लॉरेंस के हरी बॉक्सर पर गोदारा गैंग ने बरसाई गोलियां, कहा- धरती...

लॉरेंस के हरी बॉक्सर पर गोदारा गैंग ने बरसाई गोलियां, कहा- धरती के किसी भी कोने में छिप जाओ, छोड़ेंगे नहीं

लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच बड़े गैंगवार की खबर अमेरिका से सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर हरी बॉक्सर पर गोलियां बरसाई गई है. रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इसकी जिम्मेदारी ली है. मालूम हो कि हरी बॉक्सर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खास मेंबर है. बीते दिनों जब कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की पहली घटना सामने आई थी, तब इसकी जिम्मेदारी हरी बॉक्सर ने ही ली थी.गोदारा गैंग ने हरी बॉक्सर पर चलवाईं गोलियांअपने सोशल मीडिया पोस्ट में रोहित गोदारा ने अमेरिका ने हरी बॉक्सर उर्फ हैरी बॉक्सर पर हमले की जिम्मेदारी ली. रोहित गोदारा ने पोस्ट में लॉरेंस गैंग के एक गैंगस्टर की मौत का भी दावा किया है. गोदारा ने पोस्ट में लिखा कि हरी बॉक्सर कार की सीट के नीचे छिप गया.रोहित गोदारा ने फेसबुक पर लिखे पोस्ट में लिखा- मैं (Rohit Godara) (Goldy Brar) भाइयों — आज अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया (41 हाईवे के बीच में 127 एग्ज़िट के पास, फ़्रेस्नो,) में (हरी बॉक्सर) उर्फ़ (हरिया) पर जो गोलीबारी हुई है, वो हमने करवाई है. उसमें उसके एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई, एक और को गोली लगी है, जो हॉस्पिटल में भर्ती है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version