मौरंग लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

    फतेहपुर। मौरंग लदे ओवरलोड ट्रक की टक्कर से रविवार शाम बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसा देखकर पीछे से आ रहे एसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर रुके। चौकी पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया।
    मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी बजरंगी का पुत्र अखिल कुमार (20) गुजरात के पुणे में प्राइवेट नौकरी करता था। वह बाइक से शहर किसी काम से आ रहा था। सदर कोतवाली क्षेत्र के जयरानगर ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार मौरंग लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रक ओवरलोड मौरंग लदा था। इसी वजह से एक दिन की लोकेशन पर तेज रफ्तार में जा रहा था। तभी बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक के पिता दिव्यांग है। मृतक के तीन भाई और तीन बहन है। भाइयों में दूसरे नंबर का था। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here