मोदीनगर। नगर की एक कॉलोनी में बुधवार सुबह आरोपी ने घर घुसकर युवती से दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध पर आरोपी ने युवती के गले पर चाकू से कई बार प्रहार किए। हमले में घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपी तरुण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति की पुत्री बुधवार सुबह घर पर अकेली थी। इसी दौरान एक युवक मौका देखकर घर में घुस गया और युवती को जबरदस्ती खींचकर कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की। युवती ने शोर मचाया तो आरोपी ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। युवती ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपी का मुकाबला करती रही। इस पर आरोपी ने युवती के गले पर चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती के शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी वहां से भाग निकला। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।