अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट का बड़ा हमला, विदेश मंत्रालय के पास आतंकी ने खुद को उड़ाया, 6 मरे

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास किए गए इस हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं।

    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सोमवार को एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास किए गए इस हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि मंत्रालय के पास इस साल में यह दूसरा हमला है। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है और वह अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण होने के बाद से ही देश में लगातार हमले कर रहा है।

     

    ‘पहले ही पहचान में आ गया था आतंकी’

    इस्लामिक स्टेट अफगानिस्तान में गश्ती दलों के साथ-साथ तालिबान अधिकारियों और देश के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाता है। काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि तालिबान सुरक्षा बलों ने आत्मघाती हमलावर को मंत्रालय के पास मलिक असगर चौराहे पर पहुंचने से पहले ही पहचान लिया था। उसके बाद हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इस आत्मघामी हमले में कम से कम 6 आम नागरिक मारे गए हैं और घायल होने वालों में तीन तालिबान सुरक्षा बल के सदस्य हैं।

    घायलों में एक बच्चा भी शामिल
    गैर-सरकारी संगठन ‘इमरजेंसी’ द्वारा संचालित काबुल अस्पताल ने बताया कि हमले के बाद एक बच्चे सहित 12 घायल आए हैं। बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल अक्सर आतंकी हमलों से दहलती रही है। इससे पहले जनवरी में इस्लामिक स्टेट द्वारा विदेश मंत्रालय के पास करवाए गए हमले में कम से कम 5 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। आतंकी हमले के समय राजनयिकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here