किशोरी का पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग है। मंगलवार शाम किशोरी प्रेमी के घर गई। पीछे से उसके मां-बाप भी पहुंच गए। वहां से बेटी को घसीट कर घर ले गए। अनहोनी की आशंका से सहमे प्रेमी ने फोन कर पुलिस बुला ली।
बदायूं के उझानी में कथित प्रेमी के घर मिली किशोरी को उसके माता-पिता घसीटते हुए अपने घर ले गए। कमरे में बंद करके जमकर पिटाई की। दुपट्टे से उसका गला घोंटने की भी कोशिश की। अनहोनी की आशंका से सहमे प्रेमी ने फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने बेहोशी की हालत में किशोरी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
मानकपुर मोड़ इलाके से जुड़े एक मोहल्ले की किशोरी का पड़ोस में रहने वाले अशरफ से प्रेम प्रसंग चल रहा है। हालांकि अशरफ किशोरी के एकतरफा प्रेम करने की बात कह रहा है। किशोरी मंगलवार शाम करीब छह बजे युवक के घर पहुंच गई। इसकी भनक लगते ही किशोरी के माता-पिता वहां पहुंच गए। वे उसे घसीटकर अपने घर ले आए।
आरोप है कि माता-पिता ने किशोरी को कमरे में बंद करके उसकी डंडों से पिटाई की। उसके ही दुपट्टे से गला घोटने की कोशिश की। उसके चीखने पर अशरफ ने फोन करके पुलिस बुला ली। पुलिस ने किशोरी को उसके माता-पिता के चंगुल से मुक्त कराया।