प्रेमी संग बेटी को देख पिता का खौला खून, घसीट कर ले गया घर, कमरे में बंद कर

    किशोरी का पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग है। मंगलवार शाम किशोरी प्रेमी के घर गई। पीछे से उसके मां-बाप भी पहुंच गए। वहां से बेटी को घसीट कर घर ले गए। अनहोनी की आशंका से सहमे प्रेमी ने फोन कर पुलिस बुला ली।

    बदायूं के उझानी में कथित प्रेमी के घर मिली किशोरी को उसके माता-पिता घसीटते हुए अपने घर ले गए। कमरे में बंद करके जमकर पिटाई की। दुपट्टे से उसका गला घोंटने की भी कोशिश की। अनहोनी की आशंका से सहमे प्रेमी ने फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने बेहोशी की हालत में किशोरी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

    मानकपुर मोड़ इलाके से जुड़े एक मोहल्ले की किशोरी का पड़ोस में रहने वाले अशरफ से प्रेम प्रसंग चल रहा है। हालांकि अशरफ किशोरी के एकतरफा प्रेम करने की बात कह रहा है। किशोरी मंगलवार शाम करीब छह बजे युवक के घर पहुंच गई। इसकी भनक लगते ही किशोरी के माता-पिता वहां पहुंच गए। वे उसे घसीटकर अपने घर ले आए।

    आरोप है कि माता-पिता ने किशोरी को कमरे में बंद करके उसकी डंडों से पिटाई की। उसके ही दुपट्टे से गला घोटने की कोशिश की। उसके चीखने पर अशरफ ने फोन करके पुलिस बुला ली। पुलिस ने किशोरी को उसके माता-पिता के चंगुल से मुक्त कराया।

     

    बेटी ने पिता की ओर किया इशारा 

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के दौरान निरीक्षक (क्राइम) मोना सिंह और दरोगा हरपाल सिंह ने किशोरी के बयान रिकॉर्ड करने शुरू किए तो उसने कुछ बोलने के बजाय अपने पिता की ओर इशारा कर दिया। इसके बाद कोतवाली पहुंचे अशरफ ने भी पुलिस के सामने हकीकत बयां कर दी।

    पुलिस ने अशरफ की तहरीर पर किशोरी के माता-पिता के खिलाफ उसके घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। निरीक्षक मोना सिंह ने बताया कि किशोरी के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    आरोपी पिता से पूछताछ, मां घर से फरार

    अस्पताल परिसर में पुलिस कर्मियों ने आरोपी पिता से अलग-अलग तीन-चार बार पूछताछ की। एक-दो बार वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन बेटी की हालत देख उसने सबकुछ बयां कर दिया।

    कथित प्रेमी ने पुलिस को बताया कि लड़की नाबालिग है। परेशान होकर दो दिन पहले उसने कह दिया था कि बालिग है तो आधार कार्ड लेकर आना। उधर, मोहल्ले वालों के मुताबिक किशोरी और अशरफ का प्रेम प्रसंग चल रहा है। अशरफ ने खुद को बचने के लिए ही उसके माता-पिता को नामजद कराया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version