राम नवमी के शुभ अवसर पर सामने आया ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर, श्रीराम के अवतार में ऐसे लग रहे प्रभास

    प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर मेकर्स ने राम नवमी के मौके पर रिलीज किया है।

    आज भगवान श्री राम की जयंती यानी राम नवमी का त्योहार है। देश भर में राम के जन्मोत्सव की धूम है। वहीं इस त्योहार पर फिल्म इंडस्ट्री में भी एक नई किरण नजर आ रही है। रोशनी की जगमगाहट और मंत्रों की गूंज के साथ, राम नवमी की सुबह प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में राम दरबार वाले पोज में सारे स्टार्स नजर आ रहे हैं। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

    कैसा है ये पोस्टर

    पोस्टर में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सैनन, शेष के रूप में सनी सिंह और बजरंगबली के रूप में देवदत्त नागे नजर आ रहे हैं। राघव, जानकी और शेष के सामने हनुमान जी प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि ये फिल्म प्रभु श्री राम के गुणों को दर्शाने वाली है। साथ ही उनके धर्म, साहस और बलिदान को दिखाएगी। इस पोस्टर में श्री राम भक्तों द्वारा पूजा जाने वाला राम दरबार बखूबी दिखाया गया है।

    राम नवमी के मौके पर प्रमोशन की शुरुआत 

    राम नवमी को भगवान श्री राम की जयंती और अच्छाई के आरंभ के रूप में मनाया जाता है, ऐसे में निर्माताओं ने देवत्व के एक महत्वपूर्ण प्रतीक को प्रस्तुत किया है जो अधर्म पर धर्म की जीत की स्थापना को दिखाता करता है। भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून, 2023 को आईमैक्स और 3डी में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

    16 जून को रिलीज होगी फिल्म 

    इस बिग बजट फिल्म में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह सहित कई कलाकार शामिल हैं। ‘आदिपुरुष’ ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here