झपकी आने पर पेड़ से कार टकराई, एक की मौत

    कल्ली चौराहा (सीतापुर)। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में नैमिषारण्य कल्ली मार्ग पर चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में कार चालक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, भाई और भाभी घायल हो गए। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में भर्ती कराया गया है।लखीमपुर जनपद के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुनियां निवासी नीरज शुक्ला (40) आटोमोबाइल की दुकान चलाते थे। बृहस्पतिवार सुबह नीरज अपनी पत्नी पूनम (35), बड़े भाई अरविंद शुक्ला (45) और भाभी विनोद कुमारी शुक्ला (40) के साथ कार से नैमिषारण्य जा रहे थे। कार नीरज चला रहा था। अरविंद के मुताबिक सुबह लगभग छह बजे नैमिषारण्य-कल्ली मार्ग पर खरगापुर गांव के पास नीरज को झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

    घटना में नीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी पर मिश्रिख कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में भर्ती कराया। नीरज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद नीरज का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here