थाने में हंगामा: सामूहिक दुष्कर्म की आरोपी युवती ने ब्लेड से काटा गला, मां ने खाया जहर; अस्पताल में भर्ती

    पीलीभीत में गुरुवार को एक युवती ने सुनगढ़ी थाने के बाहर हंगामा कर दिया। उसने कहा कि वह जहर खाकर आई है। उसकी मां ने भी जहर खा लिया है। युवती ने थाने के बाहर अपने गले पर ब्लेड भी मार लिया, जिससे वह घायल हो गई।

    पीलीभीत के सुनगढ़ी थाने के गेट पर गुरुवार को सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी एक युवती ने हंगामा किया। उसने अपने गले में ब्लेड मार लिया। बमुश्किल महिला सिपाहियों ने उसे काबू में किया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवती अपने पिता के साथ आई थी। उसने आरोप लगाया कि पुलिस फर्जी मुकदमे में उसके परिवार को जेल भेजने की कोशिश कर रही है।

    छह मार्च को सुनगढ़ी क्षेत्र की ही एक युवती ने एडीजी बरेली के दफ्तर के बाहर जहरीला पदार्थ खाया था। उसने कुछ लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि उसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं की गई। इसके बाद एडीजी के निर्देश पर पीड़िता की मां की ओर से सुनगढ़ी थाने में सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले में हंगामा करने वाली युवती, उसके पिता और अन्य को आरोपी बनाया गया है। दोनों युवतियां साथ पढ़ती हैं।

     

    आरोपी पक्ष ने कहा- पूर्व की जांच में मिल चुकी है क्लीनचिट 

    गुरुवार को हंगामे के दौरान आरोपी पक्ष का कहना था कि पूर्व में इस शिकायत की जांच सर्किल स्तर के अधिकारी कर चुके हैं, जिसमें उन्हें क्लीनचिट मिली थी। अब दबाव में आकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पीड़िता के न्यायालय में बयान कराए। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई।

    आरोपियों का कहना है कि उनके एक रिश्तेदार को 48 घंटे पहले बरेली जनपद के बहेड़ी से पुलिस हिरासत में लेकर आई थी। आरोपी पिता-पुत्री पर भी हाजिर होने का दबाव बनाया जा रहा था। इससे आहत होकर गुरुवार मां-बेटी ने जहरीला पदार्थ खाया। इसके बाद बेटी सुनगढ़ी थाने पहुंच गई। युवती ने बताया कि उसने और उसकी मां ने साथ जहर खाया। इसके बाद वह थाने आ गई। उधर, परिवार के कुछ सदस्य युवती की मां को भी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। दोनों का इलाज चल रहा है।

    वीडियो बनाकर हंगामा करती रही युवती

    सुनगढ़ी थाने के गेट पर लहुलूहान हालत में युवती हंगामा करती रही। वीडियो बनाकर खुद के बेगुनाह होने की बात कहती रही। पुलिस ने कई बार युवती को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन महिला आरक्षी पास में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकीं। यहां एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। काफी मशक्कत के बाद युवती पर काबू पाया जा सका।

    सुनगढ़ी थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि युवती, उसके पिता समेत अन्य पर सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज है। कोर्ट में बयान कराए जा चुके हैं। गिरफ्तारी को लेकर प्रयास चल रहे थे। युवती ने खुद को घायल कर लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मां भी अस्पताल में भर्ती हुई है। मामले से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here