बरेली जेल में बंद अशरफ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो सकती है पेशी, प्रयागराज पुलिस लौटी

    उमेश पाल हत्याकांड मामले में अशरफ को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। इसी सिलसिले में प्रयागराज पुलिस की टीम उसका बी वारंट लेकर बरेली आई थी, जो अब वापस चली गई है।

    उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आरोपी अशरफ की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई जा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अशरफ को लेने बरेली आई प्रयागराज पुलिस की टीम शनिवार दोपहर को वापस चली गई है। इधर, वकील के साथ बरेली पहुंचीं अशरफ की पत्नी और बहन ने उसकी जान को खतरा बताया है। उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड में सीबीआई जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात कही है।

    उमेश पाल हत्याकांड मामले में अशरफ को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। इस सिलसिले में अशरफ को प्रयागराज ले जाकर उससे पूछताछ की तैयारी थी।  प्रयागराज पुलिस की एक टीम शुक्रवार को बरेली आ गई थी, जो लौट गई है। प्रयागराज पुलिस के पीछे-पीछे अशरफ के वकील विजय मिश्रा, बहन आयशा और पत्नी जैनब भी बरेली आई थीं। अब ये लोग भी जेल परिसर में नहीं हैं, दो जूनियर वकील जरूर यहां हैं।

    परिजनों ने जताया था जान का खतरा 
    बताया जा रहा है कि परिजनों द्वारा जताए गए खतरे की वजह से अशरफ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई जा सकती है। पुलिस रिमांड मिलने पर ही उसे प्रयागराज ले जाया जाएगा। बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से अशरफ का बी वारंट लिया था। इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने बरेली जिला जेल (केंद्रीय जेल-2) पहुंचकर जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला से मुलाकात की थी। उसे यहां से प्रयागराज ले जाने की तैयारी थी।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version