Home Uncategorized रोज 500 नहीं कमाते थे, मिला 50 लाख का अनमोल हीरा… पन्ना...

रोज 500 नहीं कमाते थे, मिला 50 लाख का अनमोल हीरा… पन्ना में दो गरीब लड़कों की ऐसे बदली किस्मत

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की जमीन को बेहद भाग्यशाली माना जाता है, हीरे जैसी बहुमूल्य धातुओं का खजाना यहां छिपा है और यहां कब किसकी किस्मत चमक जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता.ऐसा ही कुछ 20 दिन पहले कृष्णा कल्याणपुर में खदान करने वाले दो दोस्तों के साथ हुआ. 24 साल के सतीश खटीक और 23 साल के साजिद मोहम्मद की किस्मत जाग गई. उन्हें इस साल का सबसे बड़ा और चमचमाता 15.34 कैरेट का हीरा मिला है, जो जेम्स क्वालिटी यानी उच्च गुणवत्ता का है. इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है. दोनों दोस्तो ने इसे हीरा कार्यालय में जमा किया, जहां से उन्हें इनामी राशि हासिल होगी. दोनों दोस्त रानीगंज में अपने परिवारों की आर्थिक तंगी दूर करने और बहनों की शादी के लिए पैसों की जद्दोजहद में जुटे थे. दोनों ने पन्ना के हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया और किस्मत आजमाने लगे. साजिद जहां मीट शॉप चलाता है. दूसरा सतीश फ्रूट स्टॉल चलाता है. साजिद के दादा और पिता ने लंबे वक्त तक किस्मत आजमाई पर उन्हें कामयाबी नहीं मिली.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version