कोरोना को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं, हमें बस सतर्क रहना है-बोले मांडविया

    कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा हमें घबराने की जरूरत नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है।

    देश में कोविड-19 की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा, हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वर्तमान में, ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट जो देश में चल रहा है, उससे मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ रहा है। बता दें कि आज कोरोना के लगभग चार हजार मामले मिले हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं तो वहीं एक मरीज की मौत हुई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को कोरोना के 429 न‌ए मामले आए हैं और साथ ही कोरोना संक्रमण दर 16.09 प्रतिशत हो गई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here