हादसों में युवक की मौत, दो महिलाएं घायल

    रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दो सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। रामसनेहीघाट क्षेत्र के हीधरौली गांव निवासी कनक बिहारी मिश्रा उर्फ भानू (40) अपनी बहन के घर नारायनापुर गांव गया था। वहां से वापस आने के बाद वह बाईपास पर किसी वाहन से उतर गया था। वह धरौली जाने के लिए लखनऊ-अयोध्या हाईवे पार कर रहा था। इसी दौरान उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उधर से गुजरे दो युवकों ने अपनी बाइक पर बैठाकर सीएचसी बनीकोडर भिजवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, रविवार को ही तेज रफ्तार मैजिक अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर सवारी ले कर भिटरिया की ओर आ रही थी। लोधे सिंह पुरवा गांव के पास वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में वाहन में सवार जैदपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी पिंकी (28) व सोना (49) घायल हो गईं। दोनों को सीएचसी बनीकोडर में भर्ती कराया गया। संवाद

    रामनगर (बाराबंकी)। रामनगर थाना क्षेत्र के बदोसराय-रामनगर मार्ग पर बीते सात मार्च को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान केजीएमयू लखनऊ में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया निवासी रंजीत (30) बाइक से कोटवाधाम दर्शन करने गया था। लौटते समय बदोसराय रामनगर मार्ग पर आसरा कॉलोनी के पास पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। उसका इलाज केजीएमयू के ट्राॅमा सेंटर में चल रहा था जहां रविवार को मौत हो गई। संवाद

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version