क्षेत्र के गोनौली ग्राम पंचायत में अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन बीघा गेहूं की फसल जल गई। काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना मंगलवार दोपहर की है। गोनौली गांव निवासी सभाजीत मौर्य की तीन बीघा गेहूं की फसल पक कर तैयार थी। कटाई कराने की तैयार चल रही थी। मजदूर नहीं मिलने के कारण कटाई नहीं हो पा रही थी। इसी बीच मंगलवार को गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की जानकारी होने पर गांव वालों ने पंपिंग सेट चालू करके किसी तरह बचाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हुए। खेत में खड़ी फसल देखते ही देखते जल गई। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही राजस्व कर्मियों को दे दिया है।