जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन में होगा ‘वॉर’, दमदार विलेन की एंट्री से हिलेगा बॉलीवुड

    ऑस्कर विजेता फिल्म ‘RRR’ के स्टार जूनियर एनटीआर अब सीधे बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन से टकराने की तैयारी कर रहे हैं। वह ‘वॉर 2’ में विलेन के रूप में नजर आएंगे।

    अभिनेता जूनियर एनटीआर को स्पाई एक्शन-थ्रिलर, ‘वॉर 2’ के लिए साइन किया गया है, जो 2019 की ब्लॉकबस्टर का अगला सीक्वल है। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, जिन्होंने ‘वॉर’ में कबीर का रोल निभाया था, ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर के साथ एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में, खुलासा किया गया कि इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे। अयान मुखर्जी ने बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है, जिसमें उनकी आखिरी रिलीज ‘ब्रह्मास्त्र’ भी शामिल है।

    विलेन के रूप में होगी एंट्री 

    नाम न छापने की शर्त पर एक सूत्र ने पुष्टि की, कि जूनियर एनटीआर ऋतिक के साथ ‘वॉर 2’ में भिड़ेंगे। उन्होंने कहा, उनका एक्शन और उनका परफॉर्मेंस निश्चित रूप से बड़े पर्दे पर याद रखने वाला होगा। ‘वॉर’ पूरी तरह से भारतीय फिल्म है। आदित्य चोपड़ा का यह कदम ‘वॉर 2’ को एक हिंदी फिल्म के लिए सबसे व्यापक दर्शकों की अपील करने में सक्षम बनाता है और यह फिल्म की बॉक्स ऑफिस क्षमता को भी बढ़ाता है।

    एक्शन सीन होंगे दमदार 

    सूत्र ने आगे बताया कि जूनियर एनटीआर साउथ इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित और फॉलो किए जाने वाले आइकन में से एक हैं। कहा जाता है कि वह अपनी फिल्मों को काफी सोच-विचार के बाद चुनते हैं। उन्होंने कहा, अगर उन्होंने फिल्म को हामी भर दी है, तो इसका मतलब है कि ‘वॉर 2’ प्लॉट के साथ-साथ स्केल के मामले में भी पहली फिल्म को पीछे छोड़ रही है। ऋतिक रोशन बनाम जूनियर एनटीआर का याद रखने वाला एक्शन सीन होगा। जूनियर एनटीआर के शामिल होने से फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है।

    ‘वॉर 2’ का निर्माण आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स के बैनर तले होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here