पत्नी को कमरे में बंद कर नदी में कूदा युवक

    सुबेहा (बाराबंकी)। सुबेहा थाना क्षेत्र के चकौरा गांव में घरेलू विवाद के दौरान युवक ने पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद नदी में छलांग लगा दी। गोताखोर शाम तक उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन पता नहीं चला।। इस दौरान नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जमा रही। सुबेहा थाना क्षेत्र के चकौरा गांव निवासी काशीराम (45) का पिछले कुछ दिनों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। अक्सर पत्नी से विवाद होता था। उनकी पांच बेटियां रूपरानी (25), रेखा (22 ), पूजा (20), रिंका (18) व सुनीता (15) में बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। पूजा ने बताया कि मंगलवार सुबह पिता ने किसी बात को लेकर मां से मारपीट की। उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद गोमती नदी में छलांग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से तलाश कराई, लेकिन सुराग नहीं लगा। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई है। एसएचओ सुबेहा संजीत सोनकर ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। उसकी तलाश जारी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here