बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, सिर पर चोट लगने से जैकेट कारोबारी के बेटे की मौत

    नौगांवा सादात (अमरोहा)। कारखाने से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे जैकेट कारोबारी के 19 वर्षीय बेटे मोहम्मद सैफ की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया है।

    नौगांवा सादात में पंजाब नेशनल बली गली जैकेट कारोबारी महबूब अली का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी फिरदोस के अलावा दो जुड़वा बेटे मोहम्मद कैफ और मोहम्मद सैफ थे। उनकी जैकेट का कारखाना बिलना गांव में है। सोमवार की शाम 5 बजे मोहम्मद सैफ बाइक पर सवार होकर कारखाने से घर लौट रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। उसने हेलमेट नहीं लगाया था। जिस कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई। आनन फानन में परिजनों ने उसे अमरोहा के जोया रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। यहां से भी डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में दिल्ली जाकर कर दिया। लेकिन दिल्ली में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर आ गए और बिना पुलिस कार्रवाई के सुपर दिखा कर दिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here