जब मैं खुद को एक फिल्म निर्माता…,’ करण की ‘बेरोजगार’ वाली टिप्पणी पर कंगना रणौत का पलटवार

    कंगना रणौत और करण जौहर का सोशल मीडिया वॉर तेजी से तूल पकड़ रहा है। यह दोनों सितारे अपने अकाउंट से पोस्ट कर एक-दूजे पर निशाना साधते देखे जा रहे हैं, और इसी की वजह से हेडलाइंस का भी हिस्सा बन रहे हैं। जहां बीते दिनों कंगना ने प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा तक का बॉलीवुड में करियर खत्म होने का जिम्मेदार करण को ठहराया तो वहीं, अब उन्होंने करण का एक और वीडियो साझा कर उनकी खूब क्लास लगाई है।
    कंगना रणौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर करण जौहर का एक पुराना वीडियो साझा किया है। क्लिप में करण कहते नजर आ रहे हैं कि वह उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं। इसी को लेकर अब पंगा क्वीन वापस से फिल्म निर्माता को आड़े हाथों लेती नजर आई हैं।

     

     

     

    कंगना रणौत ने करण जौहर के पुराने इंटरव्यू का फैन-मेड वीडियो साझा कर उनकी खिंचाई की है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘माफिया जौहर को कंगना का महाकाव्य जवाब’। वहीं, वीडियो में करण को कहते सुना जा रह है, ‘जब वह ‘मूवी माफिया’ कहती है तो उसका क्या मतलब है, क्योंकि वह क्या सोचती है कि हम क्या कर रहे हैं, बैठे हैं और उसे काम नहीं दे रहे हैं? क्या यही हमें माफिया बनाता है? नहीं, हम ऐसा अपनी मर्जी से करते हैं। मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि शायद मुझे उसके साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।’

     

    इस पर कंगना का जवाब था, ‘कैसे करण ने आईफा के मंच पर मेरा मजाक उड़ाया, उन्होंने कहा कि मैं कैसे बेरोजगार हूं और नौकरी की तलाश कर रही हूं? मेरा मतलब है कि मेरी प्रतिभा को देखो और अपनी फिल्मों को देखो।’

     

    कंगना रणौत यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘चाचा चौधरी इन फालतू बातों के लिए धन्यवाद। जब मैं खुद को एक फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर के रूप में स्थापित करूंगी, तो मैं आपको शर्मिंदा महसूस कराऊंगी।’

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here