ITR भरते समय इन बड़ी बातों का रखें ध्यान, जानिए कब ITR-3 फॉर्म भरना होता है

    वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो आपको ये काम जल्दी से जल्दी कर देना चाहिए। अगर आप आखिरी डेट का इंतजार कर रहे हैं तो हो सकता है कि उस दिन पोर्टल पर ज्यादा भीड़ की वजह से सर्वर डाउन हो जाए। आपको आईटीआर फाइल करते समय सतर्क चाहिए। एक छोटी सी गलती की वजह से आपका रिटर्न अमान्य हो जाएगा। आपको रिटर्न फाइल करते समय सही आईटीआर फॉर्म को ही सिलेक्ट करना चाहिए।

    कितने तरह के होते हैं आईटीआर फॉर्म

    इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर फॉर्म को आईटीआर-1 से आईटीआर-7 में बांटा है। ये आपके इनकम, इनकम के सोर्स और टैक्सपेयर्स के कैटेगरी पर  निर्भर करता है।

    आईटीआर-1 फॉर्म को सहज भी कहा जाता है। ये उन व्यक्तियों के लिए होती है जिनकी इनकम 50 लाख रुपये तक होती है। इनके पास संपत्ति या फिर अन्य सोर्स जैसे इंटरेस्ट आदि और कृषि इनकम से 5,000 रुपये तक ही आता होगा। वहीं, आईटीआर-2 फॉर्म उन व्यक्तियों और हिंदू अविभाजित परिवारों (एचयूएफ) के लिए होता है जिनकी इनकम कोई प्रोफेशन या फिर बिजनेस से नहीं आता हो।

    इसके अलावा आईटीआर-3 फॉर्म उन व्यक्तियों और एचयूएफ के लिए होती है जिनकी इनकम उनके बिजनेस या प्रोफेशन से आती हो। अगर आप सैलरी या फिर पेंशन से लाभ कमाते हैं तो आप भी आईटीआर-3 फॉर्म फाइल कर सकते हैं। अब सवाल आता है कि आईटीआर-3 फॉर्म कैसे दाखिल करना चाहिए?

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here