Kargil Vijay Diwas कारगिल युद्ध में अपनी सेवा के दौरान जान गंवाने वाले नायकों के सम्मान में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस दिन कारगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों के बलिदान और शौर्य को याद किया जाता है। बॉलीवुड हस्ति अक्षय कुमार ने ऐसे बहादुर दिलों को याद करते हुए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी है।
26 जुलाई यानि भारतीय सैनिकों के लिए गौरव का दिन। यह पाकिस्तानी सेना को धूल चटाने को याद करने का दिन है। इस जीत को आज 24 साल पूरे हो गए हैं।
हमारे जवानों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आज ही के दिन 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते हुए जीत हासिल की थी। इस दिन को पूरे देश में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शाहदत को श्रद्धांजलि देने के लिए विजय दिवस रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा पोस्ट शेयर कर जवानों की शहादत को याद किया है।
‘हम आपकी वजह से जीते हैं’
अक्षय कुमार ने कारगिल विजय दिवस पर जवानों की एक तस्वीर के साथ मेसेज शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, ”दिल में कृतज्ञता और होठों पर प्रार्थना के साथ, कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले हमारे बहादुरों को याद करते हुए नमन। हम आपकी वजह से जीते हैं।”
फैंस ने कही ये बात
अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर कई फैंस ने उन्हें प्यार भरा मेसेज है। वहीं, कुछ ने इसी में मणिपुर की घटना (Manipur Violence) का जिक्र किया है। शहीदों के लिए किए गए ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ”सर आपने सभी जवानों के लिये जो किया या जो कर रहे हैं वो बहुत बड़ी बात है, किसी के जिंदगी मे रंग भरना तो कोई आपसे सीखे। आप भारत के गौरव हैं सर, सभी कारगिल के जवानों को नमन। जय हिंद।”
इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ”#KargilVijayDiwas2023 पर बहादुर सैनिकों (विशेष रूप से युवा अधिकारियों) द्वारा प्रदर्शित सभी वीरता और निस्वार्थ-साहस और उनके परिवार के सदस्यों के बलिदान को विनम्र सलाम, जिन्होंने कारगिल में विजय को संभव बनाया। जय हिन्द।”