प्रयागराज बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के पुराने मामले में सुनाई 6 माह की सजा और ₹1000 का लगाया जुर्माना।

    प्रयागराज

    बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के पुराने मामले में सुनाई 6 माह की सजा और ₹1000 का लगाया जुर्माना।

    17 फरवरी 2012 को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहते रीता बहुगुणा जोशी पर दर्ज हुआ था लखनऊ के कृष्ण नगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला।

    प्रचार का वक्त बीत जाने के बावजूद रीता जोशी कैंट विधानसभा के प्रत्याशी के तौर पर कर रही थीं प्रचार सत्ता के लोभ में अंधी हो चुकीं 75 साल की सासंद सहिबा महिला होकर करतीं और करवातीं हैं महिलाओं का शोषण करैली मुनव्वर अली शाह की दरगाह खुल्दाबाद में तेजी से हिन्दू मुस्लिम मां बहन बेटियों हो रहा है धर्मांतरण और देह व्यापार का धंधा और सासंद सहिबा चहल कदमी सिर्फ और सिर्फ अपने बेटे के लिए कर रही है भारतीय जनता पार्टी में बैठ कर कर रहीं समाजवादी पार्टी की खुफिया गिरी मात्र पुत्रमोह में अंधी होकर और दे रहीं हैं दरिदों को शय और पनाह आतंक का पर्याय रहे अतीक अहमद के गुर्गो मुमताज़ अहमद जैसे लोग इनके जैसे नेताओं की ही देन हैं

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version