बिहार दिवस आयोजन को लेकर की गई बैठक

    बिहार दिवस समारोह- 2024 के आयोजन की पूर्व तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित विमर्श हॉल में जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडे की अध्यक्षता में बैठक की गई।

    बैठक में बिहार दिवस- 2024 के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा पर विमर्श किया गया। स- समय तैयारियों को पूर्ण करने हेतु विभिन्न प्रकार के कमेटियों यथा-स्वागत कमेटी ,सांस्कृतिक कार्यक्रम कमिटी, खेलकूद कमिटी, पुस्तक प्रकाशन कमिटी, विधि व्यवस्था संधारण कमिटी, पुरस्कार वितरण कमेटी तथा अन्य समितियों का गठन किया करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कमिटियां अपने स्तर से बैठक कर ससमय तैयारियों को पूर्ण कर लें।
    अगले कुछ दिनों में पुनः बैठक कर इस संबंध में विस्तृत निर्देश दिए जाएंगे।
    22 मार्च को सुबह स्कूली बच्चों के प्रभात फेरी के साथ बिहार दिवस का आगाज होगा। बिहार दिवस के अवसर पर सभी सरकारी भवनों को ब्लू लाइट नीले से सजाया जाएगा। वहीं जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा शहर के विभिन्न एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर बिहार दिवस पर आधारित फ्लेक्स एवं होर्डिंग का प्रदर्शन किया जाएगा।
    ,
    बैठक में डीडीसी श्री मनन राम,अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण श्री रजनीश कुमार, सदर एसडीओ संजीव कुमार,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा बिरजू दास सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here