दुष्कर्म के इरादे से बंधक बनाया;मणिपुर की छात्रा से दिल्ली में कैब चालक ने की बदसलूकी:

    5 october रात 11:10 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय उत्तरी परिसर के पास पीड़िता अपने आवास से आईएसबीटी जा रही थी। इसके लिए पीड़िता ने कैब बुक की थी। जो कैब चालक उसे लेने आया वह कैब चालक ऑनलाइन पोर्टल पर दिखाए गए व्यक्ति से अलग था। रास्ते में उसने उसे बंधक बना लिया और दुष्कर्म करने के इरादे से सुनसान जगह पर ले गया, लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल रही।

    इससे पहले 2020 में भी राजधानी दिल्ली में मणिपुर की एक छात्रा के साथ शर्मनाक मामला सामने आया था। मुखर्जी नगर इलाके में स्कूटी सवार एक शख्स ने सारी हदें पार करते हुए छात्रा को कोरोना वायरस कहकर उसके मुंह पर पान थूक दिया था। अंधेरा होने की वजह से पीड़िता उसकी स्कूटी का नंबर नहीं देख पाई थी। आरोपी इसका फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया था।

    पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से मणिपुर की रहने वाली 25 वर्षीय छात्रा विजय नगर, सिंगल स्टोरी स्थित पीजी में कुछ दोस्तों के साथ रहती थी। वह डीयू से पढ़ाई कर रही थी। मार्केट से खरीदारी कर अपने पीजी वापस लौट रही थी। इस बीच जैसे ही छात्रा बच्चा पार्क, सिंगल स्टोरी के पास पहुंची, अचानक स्कूटी सवार करीब 50 साल का शख्स उसके सामने पहुंचा। इससे पहले कि छात्रा कुछ समझ पाती आरोपी ने छात्रा को कोरोना वायरस कहकर उसके मुंह पर पान थूक दिया था

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version