सोशल मीडिया पर हो रही कमाई को देखकर लोग इतना चौंधिया गए हैं कि फेमस होने और रील पर लाइक बटोरने के लिए वो किसी भी हद तक जा चुके हैं. जहां एक तरफ लड़कियां रिवीलिंग ड्रेस में सोशल मीडिया पर उधम मचा रही हैं, तो वहीं अब लड़कों को लड़की बनने का शौक चढ़ा पड़ा है. हाल ये है कि सोशल मीडिया पर लड़के-लड़कियां बनकर खूब पैसा छाप (कमा) रहे हैं. इन्हीं में से एक लड़के का वीडियो इन दिनों लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जो लड़की की ड्रेस पहनकर आए दिन वीडियो शेयर करता रहता है, जिन्हें इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया का उर्फी जावेद कहा जा रहा है. यह लड़का वीडियो में उर्फी की तरह अलग-अलग चीजों की अजीबो-गरीब ड्रेस बनाकर पहनता नजर आ रहा है और फिर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स का जमकर प्यार बटोर रहा है.