फिर जिंदा हुआ 47 साल पुराना वॉयोजर 1, 1981 की तकनीक आई काम,NASA ने कर दिखाया…

    नासा का 47 साल पुराना वॉयोजर 1 एयरक्राफ्ट (NASA’s Voyager 1) ने हाल ही में पृथ्वी के साथ संपर्क स्थापित करने में कामयाब रहा. यह कारमाना एक रेडियो ट्रांसमीटर की मदद से संभव हो सका. इस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल 1981 से नहीं किया गया है. कैलिफोर्निया में जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (जेपीएल) में नासा के इंजीनियर इसके साथ 24 अक्टूबर को एक बार फिर से संपर्क स्थापित करने में कामयाब रहे.

    क्यों खामोश हो गया था वॉयोजर 1 एयरक्राफ्ट?

    वॉयोजर 1 एयरक्राफ्ट 15 अरब मील से ज्यादा दूरी पर इंटरस्टॉलर स्पेस में है.  16 अक्टूबर को उसके एक ट्रांसमीटर के बंद होने के बाद यह खामोश हो गया था. इसके संचार में रुकावट आ गई थी. यह शटडाउन शायद स्पेसक्राफ्ट के फॉल्ट प्रोटेक्शन सिस्टम की वजह से हुआ था. दरअसल बिजली का उपयोग बहुत ज्यादा होने पर यह कुछ सिस्टम को बंद कर देता है.

    नासा के मुताबिक, एक मैसेज को एक तरफ के ट्रैवल में करीब 23 घंटे लगते हैं, जो पृथ्वी से वॉयोजर 1 तक जाता है. 16 अक्टूबर को जब नासा के इंजीनियरों ने स्पेसक्राफ्ट को एक कमांड भेजा, तो 18 अक्टूबर तक उन्हें इसकी प्रतिक्रिया का पता ही नहीं चल सका. इसके एक दिन बाद, वॉयोजर 1 का कंम्युनिकेशन पूरी तरह से बंद हो गया. जांच के बाद, स्पेस एजेंसी टीम को पता चला कि वॉयोजर  1 के फॉल्ट प्रोटेक्शन सिस्टम ने स्पेसक्राफ्ट को दूसरे, लोअर-पावर वाले ट्रांसमीटर पर स्विच कर दिया था.

    1981 की तकनीक से हुआ कमाल

    वॉयोजर 1 के भीतर दो रेडियो ट्रांसमीटर हैं, लेकिन सालों से सिर्फ एक का ही इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसको ‘एक्स-बैंड’ कहा जाता है. हालांकि, अन्य ट्रांसमीटर – ‘एस-बैंड’ एक अलग फ्रीक्वेंसी का उपयोग करता है, जिसका इस्तेमाल 1981 से नहीं किया गया है.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version